आज की बड़ी ख़बरें: PM Modi's Varanasi Visit | Sushma Swaraj slams Pakistan | वनइंडिया हिंदी

2017-09-22 22

Prime Minister Narendra Modi will be on his two-day tour of parliamentary constituency Varanasi. During this time, he will inaugurate several infrastructure projects. India has made tremendous reversal on Pakistan, who constantly chanted the message against India in the UN. In reply to the right to reply, India termed Pakistan Attacking Pakistan indirectly, Foreign Minister Sushma Swaraj said that Pakistanare continuing to seek shelter in countries which are using terrorism as the tool of state policy.

वनइंडिया हिंदी यूट्यूब चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की सबसे बड़ी ख़बरें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। यूएन में लगातार अलाप रहे पाकिस्तान पर भारत ने जबरदस्त पलटवार किया है। राइट टु रिप्लाई के तहत दिए गए जवाब में भारत ने पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' करार दिया। पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन देशों में पनाह मिलना जारी है जो राज्य नीति के औजार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.